दलाई लामा पर लगा बाल यौण शोषण का आरोप! नाबालिग को अपने होठ चूसने को कहा, मांगी माफी

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा काफी चर्चा में आ गए हैं। दलाई लामा ने एक बच्चे को किस किया था, यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लोग बच्चे को किस करने को लेकर दलाई लामा पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। देखते ही देखते यह वीडियो विवाद का कारण बन गया। इस कड़ी में आज सोमवार को दलाई लामा ने माफी मांगी है। दलाई लामा ने कहा कि अगर मेरे शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं बच्चे, उसके परिवार और दोस्तों से माफी मांगता हूं। बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें दलाई लामा ने कथित रूप से एक नाबालिग को अपनी जीभ चूसने के लिए कहा था। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलाई लामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो क्लिप दो मिनट पांच सेकेंड का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लामा बच्चे को ऐसे अच्छे इंसानों को देखने के लिए कहते हैं, जो शांति और खुशी पैदा करते हैं। इसके साथ ही इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि लामा ने नाबालिग लड़के से पूछा कि क्या वह उसे गले लगा सकते हैं। इसके बाद लामा ने बच्चे के होठ पर किस किया। वहीं, लामा ने बच्चे से पूछा कि क्या तुम मेरी जीभ चूस सकते हो।
लामा के जीभ चूसने वाले बयान पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हो गया। इसको लेकर लोग लामा खूब निंदा कर रहे हैं। कई ऐसे लोग हैं जो लामा की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाए हैं कि ये बाल यौण शोषण है। इसलिए लामा को गिरफ्तार किया जाए।
दलाई लामा ने मांगी माफी
— Dalai Lama (@DalaiLama) April 10, 2023
दलाई लामा ने अपने होठ चूसने वाली बात को लेकर माफी मांगी है। लामा ने कहा कि अगर मेरे शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं बच्चे, उसके परिवार और दुनियाभर में मित्रों से माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं अक्सर मासूम और चंचल तरीके से उन लोगों से चुटकी लेता हूं। यह सार्वजनिक तौर पर कैमरों के सामने होता है। उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना के लिए खेद है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS