Video: कोरोना वैक्सीन अभियान को लेकर देशभर में मनाई गई खुशियां, कहीं फूटे पटाखे तो कहीं जले वायरस के पुतले

Covid 19 Vaccination viral video देश के लिए आखिरखार वो दिन आ ही गया जिसका देश के हर वर्ग के लोगों को बेसर्बी से इंतजार था। क्योंकि कोरोना महामारी से देश में खौफ का मंजर था और कई लोगों की इससे मौतें हो रही थी तो कई लाख लोग इससे संक्रमित हो गये। ऐसे में देश के लोग कोरोना वैक्सीन के लिए आने का इंतजार कर रहे थे जिससे देश में कोरोना महामारी का तांडव रुक सके और लोगों की जान बच सके।
#WATCH देशभर में आज कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू होने की खुशी में मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस का पुतला और पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की। #COVID19Vaccine pic.twitter.com/Mpd4Mjd5xB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2021
भारत के कोरोना काल के सबसे बुरे समय का आज अंत हो गया है। क्योंकि देशभर में आज कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। जिसकेा लेकर देश के कोने-कोने में खुशियां मनाई जा रही है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस का पुतला और पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शुरू किए गए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को पहले चरण में भारत में अग्रिम मोर्चों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई।
इसके साथ ही 10 महीनों में लाखों जिंदगियों और रोजगार को लील लेने वाली इस महामारी के खात्मे की उम्मीद जगी है। भारत में करीब एक करोड़ लोगों के संक्रमित होने और 1.5 लाख लोगों की मौत के बाद भारत ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके के साथ महामारी को मात देने के लिए पहला कदम उठाया है और देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS