तमिलनाडु में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व नेता केपीपी भास्कर से जुड़ी 26 लोकेशन पर मारा छापा

तमिलनाडु सरकार के पूर्व मंत्री केपीपी भास्कर (KPP Bhaskar, former minister of Tamil Nadu government) पर सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (DVAC) ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए डीवीएसी ने केपीपी भास्कर से जुड़ी 26 जगहों पर छापेमारी की है। डीवीएसी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ऑल इंडियन अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के पूर्व मंत्री केपीपी भास्कर और उनके परिवार के सदस्यों के परिसरों पर छापा मारा है।
भास्कर ने कहा कि वह एआईएडीएके पार्टी के अंतरिम महासचिव और तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी के करीबी हैं। यह छापेमारी 26 जगहों पर मारा गया और एजेंसी ने आरोप लगाया है कि उनकी संपत्ति उनकी आय से 4.72 करोड़ रुपये ज्यादा थी। ये छापेमारी नमक्कल में 23 जगह और मदुरई और तिरुपुर भी शामिल है।
इसी जांच एजेंसी ने बीते जुलाई महीने में तमिलनाडु में पूर्व एआईएडीएमके मंत्री कामराज से जुड़ी 49 लोकेशन पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 58 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का पता चला था। विजिलेंस टीम ने चेन्नई, कोयंबटूर, तंजावुर, तिरुवरूर और तिरुचिरापल्ली में छापेमारी हुई थी।
डीवीएसी की टीम ने पूर्व मंत्री, बेटे और तीन अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। एफआईआर में लिखा था कि 2011-2021 के बीच कामराज, उनके बेटों और सहयोगियों ने 54.84 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की और 40 लाख रुपये की बचत की थी। जबकि इससे पहले इस साल मार्च में भ्रष्टाचार के आरोप में कोयंबटूर के कुनियामुथुर में अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के परिसरों पर भी छापेमारी की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS