Viksit Bharat Sankalp Yatra के लाभार्थियों से रुबरू हुए पीएम मोदी, कहा- 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य

PM Modi Viksit Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात कर रहे हैं। इस दौरान युवाओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति के सहारे कुछ भी किया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। पीएम ने कहा कि 9 साल में देश में बहुत बदलाव आया है। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi virtually interacts with one of the beneficiaries of 'Viksit Bharat Sankalp Yatra' from Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) December 9, 2023
"I am very glad to see that a large number of people are enthusiastically participating in the 'Viksit Bharat Sankalp Yatra," he said. pic.twitter.com/Wvfg3fYcXJ
पीएम बोले- गारंटी योजना की गाड़ी गांव-गांव जा रही
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी की योजना वाली गाड़ी इन दिनों गांव-गांव और गली-गली में जा रही है और लोगों को सरकार की योजना के बारे में जानकारी दे रही है। इससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के लाभार्थियों से बात करते हुए कहा समय कहा कि आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव वापस लौट रहे हैं और यहां पर खेती करके ही लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं। देशभर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना से लाभ जरूर हुआ है और जब ये लाभ किसी को मिलता है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। जीवन जीने की एक नई ताकत आती है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जिन तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता था। 40 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत तक पहुंच चुकी है। इतने कम समय में सवा करोड़ लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंच चुके हैं। हमारे परिवार, गांव, देश को आगे बढ़ाना है, इस भाव के साथ लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ जुड़ गए।
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं। जहां-जहां ये गाड़ी पहुंच रही है, लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लक्षद्वीप, अंडमान, कारगिल में दूर-दूर स्थित गांवों में लोग गारंटी वाली गाड़ी के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं और बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। मेरा मकसद है कि जहां, जिस गांव में ये गाड़ी पहुंचे, हर व्यक्ति उस गाड़ी तक पहुंचे। तभी हम विकसित भारत के संकल्प तक पहुंच पाएंगे। अब लोग गारंटी वाली गाड़ी से आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन ले रहे हैं। मैं गाड़ी के माध्यम से आपके गांव तक सीधे आ रहा हूं। आपके सुख-दुख का साथी बनूंगा। मेरे लिए गरीब, वंचित, जिनको कोई नहीं पूछता, उनको ना केवल मोदी पूछता है, बल्कि पूजता है। मेरे लिए देश का हर गरीब, हर किसान वीआईपी है। देश विकसित होगा, ये मोदी की गारंटी है।
लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा
मेरे लिए इस देश का हर गरीब मेरे लिए वीआईपी है। हाल ही में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए। नतीजे बताते हैं कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मेरी गारंटी पर भरोसा दिखाया। कुछ राजनीतिक पार्टियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि झूठे वादों से उन्हें कुछ नहीं मिल सकता। चुनाव सोशल मीडिया पीआर नहीं जनता के बीच जा कर जीतना होता है, चुनाव जीतने से पहले जनता का दिल जीतना जरूरी होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS