असम-मेघालय बॉर्डर पर हिंसक झड़प, पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत, कई जिलों में इंटरनेट बंद

असम-मेघालय बॉर्डर पर हिंसक झड़प, पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत, कई जिलों में इंटरनेट बंद
X
असम में पश्चिम कार्बी आंगलोंग और मेघालय सीमा को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ गया है। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मेघालय के 6 लोगों की मौत हो गई है।

असम (Assam) के पश्चिम कार्बी आंगलोंग और मेघालय सीमा (West Karbi Anglong and Meghalaya Border) पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। करीब 300 लोगों ने असम की पुलिस (Assam Police) और वन विभाग (Forest Department) के जवानों पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मेघालय के 6 लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों में मेघालय के 5 लोग और एक वन रक्षक शामिल हैं। घटना कोई बड़ा रूप न ले ले। इसलिए मेघालय सरकार ने एहतियात के तौर पर 7 जिलों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद (Internet Service Shutdown) कर दी है। लकड़ी तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस और वन विभाग प्रशासन ने अभियान चलाया था, जिसके बाद यह पूरी घटना घटी। असम-मेघालय सीमा (Assam-Meghalaya border) से सटे पश्चिम कार्बी आंगलोंग से लड़की की अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी।

इसके खिलाफ पुलिस और वन विभाग प्रशासन ने अभियान चलाया था। पुलिस और वन विभाग की टीम के पहुंचते ही अचानक से कुछ लोग आए और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोगों के हमले को रोकने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। पुलिस ने हमलावरों पर काबू पाने के लिए कई राउंड फायरिंग की, जिसमें मेघालय के 6 लोगों की मौत हो गई।

Tags

Next Story