Jharkhand: रघुवर दास और सरयू राय के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प, उखाड़ फेंका पंडाल..., जानें पूरा मामला

Jharkhand: रघुवर दास और सरयू राय के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प, उखाड़ फेंका पंडाल..., जानें पूरा मामला
X
छठ पर्व (Chhath Festival) के सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Program) में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (former Chief Minister Raghuvar Das) और पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई।

छठ पर्व (Chhath Festival) के सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Program) में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (former Chief Minister Raghuvar Das) और पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों समर्थकों के बीच सूर्य मंदिर परिसर में जमकर मारपीट हुई और एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी।

इतना ही नहीं दोनों के समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ा कर एक दूसरे को पीटा। वह लाठी-डंडे, कुर्सियों और टेंट के पाइप से वार करते नजर आए। जिसमें भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। हैरानी की बात ये है कि ये सब पुलिस के सामने हुआ। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।

वही हंगामे के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए वहां भरी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि सरयू राय गुट के लोगों ने रघुवर दास (Raghuvar Das) गुट के आयोजन स्थल से सटे सिदगोरा सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों के लिए शिविर लगाया था। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक तनातनी होती रही। बाद में अचानक कुछ लोग अंदर आए और सरयू राय (Saryu Rai) के तंबू को उखाड़ फेंका।

इसके बाद सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा (Bharatiya Democratic Front) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव व अन्य पर हमला कर दिया गया। इसके बाद सरयू राय गुट के लोगों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस लड़ाई में सुबोध श्रीवास्तव भी घायल हो गए हैं। वही पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई हैं।

Tags

Next Story