Viral Photo: कश्मीर से वायरल हुई ये खास तस्वीर, बच्चे से हाथ मिलाती महिला जवान

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। धारा 144 लागू होने के साथ ही किसी भी तरह के हिंसा, पथराव और हमले के लिए जवान तैयार है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बच्चे और सीआरपीएफ महिला जवान की तस्वीर वायरल हो रही है।
कश्मीर घाटी में अमन और शांति के लिए ये तस्वीर सभी के लिए खास होगा। घाटी में महिला जवान की बच्चे के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर काफी चर्चा में है। इस तस्वीर को दूरदर्शन और प्रसार भारती ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। इतना ही नहीं फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये विश्वास और मुस्कुराहट का अटूट संगम है।
आज के दिन की सबसे खूबसूरत तस्वीर।
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 8, 2019
इन मिलते हाथों में है 'मुस्कुराहट, और विश्वास' का अटूट संगम है।#JammuKashmir@crpfindia https://t.co/xhGClv17f0
जिसके बाद इस फोटो पर जमकर लाइक आए और कमेंट भी आ। किसी ने लिखा घाटी में अमन और शांति की एक पहल, कई यूजर्स ने तो इस फोटो को काफी शेयर किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि आज के दिन की सबसे खूबसूरत तस्वीर। इन मिलते हाथों में है मुस्कुराहट और विश्वास का अटूट संगम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को जम्मू और कश्मीर में सभी दौर के विकास, प्रारंभिक और पारदर्शी चुनाव और आतंकवाद को समाप्त करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जेके में एक नए युग की शुरुआत करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 ने विशेष दर्जा दिया है, इससे अलगाववाद, भ्रष्टाचार, पारिवारिक शासन के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है और पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती राज्य में आतंक फैलाने के लिए एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS