Viral Video: केरल की छात्रा पर फिदा हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें क्या है पूरा मामला

Viral Video: केरल की छात्रा पर फिदा हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें क्या है पूरा मामला
X
छात्रा ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी तारीफ सुनी, तो उसने एक न्यूज चैनल को अपना बयान दिया। उसने कहा कि यह वास्तव में अविश्वसनीय है। मैं बहुत खुश हूं।

Viral Video: केरल की एक छात्रा के संगीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसकी जमकर तारीफ की है। बता दें कि इस छात्रा ने एक हिमाचली गीत गाया है। जब प्रधानमंत्री ने उसकी आवाज सुनी, तो वो भी तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाए।

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर नौंवी कक्षा की छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उसमें इतने मधुर आवाज में हिमाचली गीत गाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद मनोरमा न्यूज चैनल पर प्रसारित इस खबर को शेयर करते हुए मलयालम में लिखा कि मुझे देविका पर गर्व है. उसके मधुर गीत ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत!' के सार को मजबूत किया है।

छात्रा ने दी प्रतिक्रिया

छात्रा ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी तारीफ सुनी, तो उसने एक न्यूज चैनल को अपना बयान दिया। उसने कहा कि यह वास्तव में अविश्वसनीय है। मैं बहुत खुश हूं। जब मैंने गाना गाया था, तब सोचा भी नहीं था कि मुझे खुद प्रधानमंत्री सर से तारीफ मिलेगी। बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी है। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फेसबुक पर शेयर किया था। साथ ही उन्होंने लिखा था कि तुमने पूरे राज्य का दिल जीत लिया।


Tags

Next Story