Video: सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग से 5 कर्मचारियों की मौत, सीईओ अदार पूनावाला ने किया ट्वीट, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Video: सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग से 5 कर्मचारियों की मौत, सीईओ अदार पूनावाला ने किया ट्वीट, सीएम ने दिए जांच के आदेश
X
पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट किया है।

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट किया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने मरने वालों की पुष्टि कर दी है।

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविड वैक्सीन बनाने वाली यूनिट में ही आग लग गई थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 9 लोगों को बचाया गया है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पुणे मेयर मुरलीधर मोहोल ने आग की घटना पर कहा कि यहां पहले 4 लोगों के फंसे होने की आशंका थी, उन्हें सुरक्षित निकाला गया। परन्तु बाद में पता चला कि जो फ्लोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया उसमें 5 लोगों के शव को निकाला गया है।


Tags

Next Story