Viral Video: स्टंट करते समय रेल के नीच आया युवक, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो किया शेयर

Viral Video : अक्सर आपने स्टंट करते हुए किसी खास प्रोग्राम में देखे होगें या फिर खतरों की खिलाड़ी में देखे होंगे। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हम स्टंट दिखाने के चक्कर में खुद की जान को जोखिम में डाल देते है। हम टीवी या किसी प्रोग्राम में देखते है तो उसी तरह बिना सुरक्षा को देखे हम कहीं भी स्टंट करना शुरू कर देते है।
जिसके बाद हमें हादसे का शिकार होना पड़ जाता है। हालांकि कई बार हमारी किस्मत अच्छी होती है, जिससे हम सुरक्षित बच जाते है। लेकिन हर बार हमारी किस्मत इतनी अच्छी नहीं हो पाती है। ऐसा ही ट्रेन में स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल युवक ने चलती ट्रेन के दौैरान गेट के खंभे को पकड़कर सिर बाहर निकालकर लटके हुए था कि अचानक युवक का हाथ छूट गया। हालांकि युवक की किस्मत अच्छी थी कि ट्रेन के नीचे आ जाने के बावजूद जान बच गई।
चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नही, मूर्खता की निशानी है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें।
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) February 18, 2020
नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें। pic.twitter.com/tauidfOqRj
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नही, मूर्खता की निशानी है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें। नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।
चलती हुई ट्रेन से उतरना- चढ़ना जानलेवा है, इन्हें देखिए स्टंट के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठते लेकिन हर बार किस्मत इनके साथ नहीं होगी।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 18, 2020
कृपया ऐसा ना करें और दूसरों को भी ना करने दे, जीवन अमूल्य है स्टंट के चक्कर में अपनी जिंदगी को दांव पर ना लगाएं!! pic.twitter.com/tpyaAYJPNM
वहीं रेलवे ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि चलती हुई ट्रेन से उतरना- चढ़ना जानलेवा है। इन्हें देखिए स्टंट के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठते लेकिन हर बार किस्मत इनके साथ नहीं होगी। कृपया ऐसा ना करें और दूसरों को भी ना करने दें। जीवन अमूल्य है स्टंट के चक्कर में अपनी जिंदगी को दांव पर ना लगाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS