Bengaluru Fire: बेंगलुरु में लगी भीषण आग, 40 से ज्यादा बसें जलकर हुई खाक

Bengaluru Fire: बेंगलुरु से आग लगने की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वीरभद्र नगर के पास आज सोमवार को एक पार्किंग में भीषण आग लगने से 40 से ज्यादा बसें जलकर खाक हो गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। जानकारी के मुताबिक, बस स्टैंड के पास ही पार्किंग है। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
#WATCH | Private buses parked in a bus depot in Bengaluru's Veerabhadranagar catch fire
— ANI (@ANI) October 30, 2023
Detailed awaited. pic.twitter.com/gC0WAmksCZ
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्किंग में खड़ी बसों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि इस बीच आग की घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई बसें धूं-धूं कर जलती नजर आ रही हैं। वहीं, आग के लपटों के साथ आसमान में काला धुआं उठते हुए दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir: पुलवामा फिर आंतकी हमला, यूपी के मजदूर को मारी गोली, सर्च ऑपरेशन जारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS