Corona Epidemic के बीच यह कंपनी फ्री में कराएगी हवाई सफर, जानिये कैसे मिलेगी सुविधा

देश में कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें चिकित्सकी सुविधाओं को और मजबूत करने में जुटी हैं, वहीं दूसरी ओर गैरसरकारी संगठन और संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। इसी कड़ी में अब विस्तारा एयरलाइंस ने भी अभूतपूर्व पेशकश कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्तारा एयरलाइंस ने ऐलान किया है कि सभी डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को देशभर में फ्री एयर सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर लागू होगी। विस्तारा ने इसकी जानकारी सिविल एविएशन मिनिस्टरी की ज्वाइंट सेक्रेटरी ऊषा पाधी को लिखे पत्र में दी है।
ऊषा पाधी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस लेटर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'विस्तारा सरकारी संगठनों और अस्पतालों की तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए एयर लॉजिस्टिक्स सुविधा देने के लिए तैयार है। कंपनी ने कोरोना से निपटने के लिए देश में डॉक्टरों और नर्सों की मुफ्त हवाई यात्रा का प्रस्ताव रखा है। आइए मिलकर इस संकट का मुकाबला करें।'
Wish to commend generous offer by @airvistara to Govt Organisations and Hospitals in immediate need of air logistics. They've also offered to fly Doctors & Nurses representing Govt organisations, free of cost, across the domestic network. Let's fight the pandemic together! pic.twitter.com/Vok9LFmrGR
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) April 25, 2021
यह होगा फायदा
विस्तारा कंपनी की इस पहल का फायदा यह होगा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टरों और नर्सों को कहीं भी जाकर सेवाएं देना आसान हो जाएगा। कंपनी ने काम खत्म होने के बाद डॉक्टरों और नर्सों की वापसी यात्रा की जिम्मेदारी लेने की भी पेशकेश की है। कंपनी का कहना है कि उन्हें यह सुविधा प्रदान करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS