Vizag Gas Leak: आंध्र प्रदेश में जहरील गैस से 7 की मौत, अमित शाह बोले गैस लीक की घटना परेशान करने वाली

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आज सुबह एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई। इस घटना में कम से कम सात लोगों की मौत की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना के संबंध में पीएम मोदी ने एनडीएमए की बैठक बुलाई है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी बीमारों से मिलने के लिए अस्पताल रवाना हो गए हैं। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। कंपनी के आसपास के पांच गांवों को खाली कराया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई एनडीएमए की बैठक
विशाखापट्टनम घटना का मामले के संबंध में पीएम मोदी ने आज सुबह 11 बजे एनडीएमए की बैठक बुलाई है। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी है। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि घटना के संबंध में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों से बात की है, मामले की कड़ी निगरानी की जा रही है। मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
अमित शाह बोले, गैस लीक की घटना परेशान करने वाली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विशाखापट्टनम घटना के विजग में गैस लीक की घटना पर कहा है यह घटना परेशान करने वाली है, हम लगातार और करीब से घटना की निगरानी कर रहे हैं।
अब तक 7 लोगों की मौत
आध्रं प्रदेश के डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी तक इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जिनमें से एक व्यक्ति की मौत भागने की कोशिश में कुएं में गिर जाने की वजह से हुई है। गैस लीक की घटना आज सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। बचाव अभियान अभी भी जारी है। लॉकडाउन के चलते प्लांट बंद था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS