Delhi Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण पर सियासत तेज, AAP ने बीजेपी को घेरा, एलजी विनय सक्सेना ने बुलाई बैठक

VK Saxena Meeting On Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण सर्दी बढ़ने के साथ ही बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि आज दिल्ली के सरकारी प्राइमरी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर जहां बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं आप ने वायु प्रदूषण का ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ दिया है। आप ने एक्स पर लिखा कि हरियाणा सरकार की नाकामी से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है और हरियाणा के सीएम कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। उधर, देखा जाए तो सीएम केजरीवाल भी दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर बेफ्रिक नजर आ रहे हैं।
क्यों हैं सीएम केजरीवाल बेफ्रिक
दिल्ली में पिछले करीब एक सप्ताह से वायु प्रदूषण की समस्या देखी जा रही है। रोजाना वायु प्रदूषण का स्तर ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को राज निवास पर शाम छह बजे बैठक बुलाई थी। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं क्योंकि वे आज भी छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करते देखे गए हैं।
दिल्ली में एक्यूआई 800 के पार
दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज शुक्रवार की सुबह गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इस सीजन में दिल्ली के एक्यूआई ने 800 का आंकड़ा भी पार कर दिया है। आज सुबह लोधी रोड का एक्यूआई 500 के पार, तो वहीं सुबह 10 बजे के आसपास आनंद विहार का एक्यूआई 865 दर्ज किया गया। उधर नोएडा सेक्टर-62 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 558 दर्ज किया गया।
AAP ने सीएम खट्टर पर फोड़ा ठीकरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण का ठीकरा हरियाणा की सीएम खट्टर सरकार पर फोड़ दिया है। दिल्ली सरकार ने अपने आधिकारिक पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रतिष्ठित अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा है कि हरियाणा सरकार की नाकामी से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, देश के सबसे प्रदूषित रहे 52 जिलों में 20 हरियाणा के हैं। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं।
यूजर्स बोले- अपनी नाकामी दिखा रहे
आप की ओर से एक्स पर शेयर पोस्ट को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दिख रही हैं। कई लोग हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराने में लगे हैं, वहीं कई लोग पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। खास बात है कि आप ने समाचार पत्र की जिस कटिंग को शेयर किया है, उसमें यह भी लिखा है कि 'हरियाणा के मुकाबले पंजाब में पराली जलाने के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। 15 सितंबर से 1 नवंबर तक हरियाणा में 1296 जगह पराली जलाने के मामले दर्ज किए हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान पंजाब में 9594 जगह पराली जलाने के मामले सामने आए हैं। राहत की बात कि पंजाब में इस साल 46 फीसदी और हरियाणा में 38% पराली कम जली है। पंजाब में 1 नवंबर 2022 तक 17846 जगह पराली जली थी जबकि हरियाणा में 2083 जगह पराली जली थी।' अब यूजर्स इस बॉक्स का हवाला देकर आप के खिलाफ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सीएम योगी ने पंजाब सरकार को घेरा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वायु प्रदूषण को लेकर पंजाब सरकार को घेरा है। उन्होंने गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली जाते समय मैं गाजियाबाद में उतरा था। जैसे ही मैं विमान से बाहर निकला, मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे एहसास हुआ कि यह धुंध के कारण था। मैंने जब पराली जलाने और औद्योगिक प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों को देखने के लिए नासा के उपग्रह चित्रों की जांच की, तो पता चला कि पूरा पंजाब और उत्तरी भाग हरियाणा को 'लाल' (पराली जलाने का संकेत) में दर्शाया गया था। जो कि चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण से मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा असर, जानिए इससे बचाव के तरीके
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS