रूसी राष्ट्रपति पुतिन आज पहुंच रहे भारत, प्रधानमंत्री मोदी को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का मॉडल गिफ्ट करेंगे

रूसी राष्ट्रपति पुतिन आज पहुंच रहे भारत, प्रधानमंत्री मोदी को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का मॉडल गिफ्ट करेंगे
X
बता दें कि साल 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स मीटिंग के बाद रूसी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच यह पहली बैठक होगी। इस शिखर सम्मेलन में रक्षा मामलों समेत कई महत्वपूर्ण मामलों विस्तर से बातचीत होगी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) के साथ 21वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज नई दिल्ली (New Delhi) पहुंच रहे हैं। 21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (21st India-Russia Annual Summit) आज नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोयगु रविवार देर रात भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे पहले 2+2 संवाद और भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज पीएम मोदी को एस-400 वायु रक्षा प्रणाली मॉडल गिफ्ट करेंगे।

बता दें कि साल 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स मीटिंग के बाद रूसी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच यह पहली बैठक होगी। इस शिखर सम्मेलन में रक्षा मामलों समेत कई महत्वपूर्ण मामलों विस्तर से बातचीत होगी। रूसी राष्ट्रपति, पीएम मोदी को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का मॉडल भेंट करेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, एके-203 असॉल्ट राइफल सौदा मुख्य आकर्षण होगा।

रूस और भारत के बीच रूस की डिजाइन की हुई एके-203 असॉल्ट राइफल के निर्माण पर डील की जानी है। यह राइफल मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में एक नई फैक्ट्री में बनाई जाएंगी। भारत और रूस दोनों देश राइफलों की संख्या, कीमत और निर्माण प्रक्रिया के सौदे की शर्तों पर सहमत हुए हैं। यह सौदा होने के बाद 10 साल तक भारत सशस्त्र बलों के लिए एके-203एस मॉडल की 6,014,427 राइफलों का निर्माण किया जाएगा।

Tags

Next Story