हो गया ऐलान: अब 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, 21 जुलाई को आएंगे परिणाम

हो गया ऐलान: अब 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, 21 जुलाई को आएंगे परिणाम
X
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 15 जुलाई को अधिसूचना जारी की जाएगी और 18 जुलाई को मतदान होगा।

चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुरुवार को कहा कि भारत के अगले राष्ट्रपति के चुनाव (President Election) के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा और नतीजे 21 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। यह घोषणा एक दिन पहले आती है। 15 राज्यों की 57 खाली राज्यसभा सीटों को भरने के लिए मतदान हो रहा है।

चुनाव आयोग ने पीसी के दौरान कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी। जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है। उससे पहले इस चुनाव के लिए नामांकन करना होगा। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी, जो 30 जून तक है। वहीं 2 जुलाई तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा और 21 जुलाई को रिजल्ट आएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने पीसी में कहा कि पैसा देने या लालच देने पर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि वोट डालने के लिए विशेष स्याही वाला एक पेन उपलब्ध कराया जाएगा। मतदाताओं को एक, दो, तीन लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत 12 राज्यसभा सांसद राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेंगे। जाहिर है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव से पहले लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा की सभी खाली सीटों को भरना और उनके लिए उपचुनाव हो रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार, अगले राष्ट्रपति का चुनाव अवलंबी का कार्यकाल पूरा होने से पहले होना चाहिए। इससे पहले भारत में 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुए थे और नए राष्ट्रपति का ऐलान तीन दिन 20 जुलाई किया गया था। इस राष्ट्रपति चुनाव में दिल्ली के साथ-साथ पुडुचेरी के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य भी वोटिंग में हिस्सा लेंगे।

Tags

Next Story