Amritpal Singh के करीबी अवतार सिंह खांडा की लंदन में मौत, कई मामलों में था आरोपी

Amritpal Singh के करीबी अवतार सिंह खांडा की लंदन में मौत, कई मामलों में था आरोपी
X
खालिस्तानी (Khalistani) समर्थक और अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) की बर्मिंघम के अस्पताल में मौत हो गई है। वह बल्ड कैंसर से पीड़ित था और कई दिनों से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती था। पढ़िये विस्तार से...

खालिस्तानी (Khalistani) समर्थक और अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) की बर्मिंघम के अस्पताल में मौत हो गई है। मौत के कारणों का अभी साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है। हालांकि, उनके करीबियों का कहना है कि उसे ब्लड कैंसर (Blood Cancer) था, जिसकी वजह से उसे खांडा आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी थी। उस पर ब्रिटेन (Britain) के लंदन में दूतावास पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का भी आरोप है।

अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) लंदन के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार उसे भारत में लाने की कोशिश में जुटी हुई थी। खांडा को एनआईए ने वांटेड लिस्ट में भी डाल रखा था। अमृतपाल से पहले वारिस पंजाब दे संगठन को चलाने वाले दीप सिद्धू से भी अच्छी तरह से परिचित था।

Also Read: अमृतपाल की वजह से अमृतसर में हुए बम धमाके, जानें मास्टरमाइंड के बड़े खुलासे

अवतार सिंह खांडा कौन है

अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) जिसे रणजोध सिंह के नाम से भी जाना जाता है, ब्रिटेन में रह रहा था और खालिस्तान (Khalistani) के लिए अलगाववादी आंदोलन के प्रति सिख युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में सहायक था। 1988 में खंडा के चाचा बलवंत सिंह खुकराना को सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। वहीं, उसके पिता एक केएलएफ (KLF) आतंकवादी थे, जिन्हें 1991 में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। अवतार सिंह खांडा का परिवार मोगा में रहता है। उसकी माता चरनजीत कौर एक स्कूल में अध्यापिका हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तीन अन्य अलगाववादियों के साथ खांडा की पहचान 19 मार्च को आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान लंदन उच्चायोग में भारतीय ध्वज का अपमान करने के मुख्य आरोपी के रूप में की है। अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) का पूरा परिवार खालिस्तानी आंदोलन से जुड़ा हुआ है। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को प्रशिक्षण देने वाला शख्स भी यही है।

Tags

Next Story