Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का हो सकता है एनकाउंटर, पिता ने जताई आशंका, 20 मार्च तक इंटरनेट बंद

खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब में बवाल मचा हुआ है। बीते दिन ऐसी खबरें आई थी कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन देर रात पंजाब पुलिस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि अमृतपाल की तलाश की जा रही है। अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
- जालंधर से अमृतपाल की गाड़ी हुई बरामद।
- गाड़ी से पिस्टल, तलवार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद।
- पंजाब में 20 मार्च दोपहर तक इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद।
- अमृतपाल के समर्थन में मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चा 20 घंटे से धरना पर बैठे हैं।
- अमृतपाल के पिता ने आशंका जताई है कि अमृपाल का एनकाउंटर हो सकता है।
- अमृतपाल को आखिरी बार बाइक पर भागते देखा गया।
- पंजाब से लगने वाली सभी सीमाओं सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
- जालंधर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू।
- पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के दो कारों को किया जब्त।
- अमृतपाल का फाइनेंसर दलजीत कलसी गुरुग्राम से गिरफ्तार।
- अमृतपाल के बॉडीगार्ड गिरफ्तार।
Punjab police seized two cars of 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh as efforts are underway to nab him. He was declared a fugitive by the police yesterday. pic.twitter.com/1cpSaxoQrf
— ANI (@ANI) March 19, 2023
अमृतपाल के पिता ने पुलिस कार्रवाई को बताया गलत
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के मामले में उसके पिता तरसेम सिंह का बयान सामने आया है। उसके पिता ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस को उसे गिरफ्तार ही करना था, तो तब क्यों नहीं किया जब वो घर पर था। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस ने उनके घर की भी तलाशी ली है, लेकिन कोई अपडेट्स नहीं मिला। पिता ने कहा कि अमृतपाल कहां है इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उनका बेटा युवाओं को नशे से दूर होने में मदद करता है। पुलिस की यह कार्रवाई गलत है उनके बेटे के साथ कुछ भी हो सकता है।
Security enhanced across Punjab as efforts on to nab 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh
— ANI Digital (@ani_digital) March 19, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/GM6VVN8ERF#punjab #AmritpalSingh pic.twitter.com/Tc1T0pkFRm
पुलिस ने संगठन से जुड़े अमृतपाल के 78 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अमृतपाल अभी भी फरार है। पुलिस ने अमृतपाल के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 8 राइफल, 1 रिवॉल्वर और अलग-अलग कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर माहौल बिगड़ने की आशंका से पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आज दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा और SMS सेवा को बंद कर दिया गया है।
#WATCH | Amritsar: We don't have correct info about him (Amritpal Singh). Police conducted searches for 3-4 hours at our house. They didn't find anything illegal...Police should have arrested him when he left from the house...: Tarsem Singh, Father of Amritpal Singh to ANI pic.twitter.com/QACVqh1FkX
— ANI (@ANI) March 18, 2023
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में अमृतपाल
खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंह का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से गहरा संबंध है। जब अमृतपाल दुबई में ट्रक ड्राइवर था तभी वह आईएसआई के संपर्क में आया था। आईएसआई ने उसे भारत लौटकर धर्म के नाम पर सिख युवाओं को मोटिवेट करने का टास्क दिया गया था। इसके लिए अमृतपाल को आईएसआई से फंडिंग की जाती है। इस खबर के बाद पुलिस ज्यादा सतर्क हो गई है।
बता दें कि पिछले महीने ही पुलिस ने अमृतपाल के साथी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके विरोध में अमृतपाल और उनके समर्थकों ने हथियारों से लैस होकर पंजाब के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उसके बाद से ही अमृतपाल सिंह सुर्खियों में आ गया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS