Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का हो सकता है एनकाउंटर, पिता ने जताई आशंका, 20 मार्च तक इंटरनेट बंद

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का हो सकता है एनकाउंटर, पिता ने जताई आशंका, 20 मार्च तक इंटरनेट बंद
X
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर अभी भी फरार है। अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने आशंका जताई है कि अमृपाल का एनकाउंटर हो सकता है।

खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब में बवाल मचा हुआ है। बीते दिन ऐसी खबरें आई थी कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन देर रात पंजाब पुलिस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि अमृतपाल की तलाश की जा रही है। अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।

  • जालंधर से अमृतपाल की गाड़ी हुई बरामद।
  • गाड़ी से पिस्टल, तलवार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद।
  • पंजाब में 20 मार्च दोपहर तक इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद।
  • अमृतपाल के समर्थन में मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चा 20 घंटे से धरना पर बैठे हैं।
  • अमृतपाल के पिता ने आशंका जताई है कि अमृपाल का एनकाउंटर हो सकता है।
  • अमृतपाल को आखिरी बार बाइक पर भागते देखा गया।
  • पंजाब से लगने वाली सभी सीमाओं सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
  • जालंधर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू।
  • पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के दो कारों को किया जब्त।
  • अमृतपाल का फाइनेंसर दलजीत कलसी गुरुग्राम से गिरफ्तार।
  • अमृतपाल के बॉडीगार्ड गिरफ्तार।

अमृतपाल के पिता ने पुलिस कार्रवाई को बताया गलत

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के मामले में उसके पिता तरसेम सिंह का बयान सामने आया है। उसके पिता ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस को उसे गिरफ्तार ही करना था, तो तब क्यों नहीं किया जब वो घर पर था। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस ने उनके घर की भी तलाशी ली है, लेकिन कोई अपडेट्स नहीं मिला। पिता ने कहा कि अमृतपाल कहां है इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उनका बेटा युवाओं को नशे से दूर होने में मदद करता है। पुलिस की यह कार्रवाई गलत है उनके बेटे के साथ कुछ भी हो सकता है।

पुलिस ने संगठन से जुड़े अमृतपाल के 78 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अमृतपाल अभी भी फरार है। पुलिस ने अमृतपाल के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 8 राइफल, 1 रिवॉल्वर और अलग-अलग कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर माहौल बिगड़ने की आशंका से पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आज दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा और SMS सेवा को बंद कर दिया गया है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में अमृतपाल

खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंह का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से गहरा संबंध है। जब अमृतपाल दुबई में ट्रक ड्राइवर था तभी वह आईएसआई के संपर्क में आया था। आईएसआई ने उसे भारत लौटकर धर्म के नाम पर सिख युवाओं को मोटिवेट करने का टास्क दिया गया था। इसके लिए अमृतपाल को आईएसआई से फंडिंग की जाती है। इस खबर के बाद पुलिस ज्यादा सतर्क हो गई है।

बता दें कि पिछले महीने ही पुलिस ने अमृतपाल के साथी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके विरोध में अमृतपाल और उनके समर्थकों ने हथियारों से लैस होकर पंजाब के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उसके बाद से ही अमृतपाल सिंह सुर्खियों में आ गया है।

Tags

Next Story