नौसेना में शामिल हुआ स्वदेशी युद्धपोत आईएएनएस कवरत्ती, दुश्मनों को चकमा देने की है खासियत

भारतीय नौसेना में आज स्वदेशी युद्धपोत आईएएनएस कवरत्ती शामिल हो गया है। जानकारी मिल रही है कि इसे भारतीय सेना की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि इस युद्धपोत की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये दुश्मनों को आसानी से चकमा दे सकता है।
स्वदेशी है आईएएनएस कवरत्ती
भारतीय नौसेना से मिली जानकारी के अनुसार, इस युद्धपोत के निर्माण में 90 प्रतिशत स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इसे कोलकाता के गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने तैयार किया है।
नेवी ने ट्वीट करके कही ये बात
भारतीय नौसेना ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस स्वदेशी युद्धपोत के निर्माण से भारत आत्मनिर्भरता की तरफ एक और कदम बढ़ाएगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये भी है कि ये सेंसर के जरिए दुश्मनों का पता लगा लेता है। साथ ही इसमें दुश्मनों को चकमा देने के भी अनोखी काबिलियत भी है। इसके अलावा इस युद्धपोत को कई आधुनिक हथियारों से भी लैस किया गया है।
'Kavaratti' last of four indigenously built Anti-Submarine Warfare (ASW) stealth corvettes is all set to join #IndianNavy.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) October 22, 2020
Designed by #IndianNavy's Directorate of Naval Design, the ship portrays the growing capability of the nation in becoming self-reliant through indigenization pic.twitter.com/Z3d0R9uloM
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS