Bengal Cabinet Reshuffle: ममता कैबिनेट में बुधवार को होगा फेरबदल, 4 से 5 नए चेहरों को मिल सकती है एंट्री

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार को ऐलान किया है कि बुधवार यानी 3 अगस्त को उनकी कैबिनेट में फेरबदल (cabinet reshuffle) होने जा रहा है। यह फैसला हाल ही में पूर्व मंत्री और अपने करीबी पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर हुई कार्रवाई के बाद लिया है। इससे पहले आज ममता बनर्जी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार ममता कैबिनेट में 4 से 5 नए चेहरों को जगह मिल सकती है। ममता बनर्जी ने कहा कि हमने सुब्रत मुखर्जी और साधन पांडे जैसे मंत्रियों को खो दिया और पार्थ चटर्जी अभी जेल में है। ऐसे में हमें उनका काम करना होगा। यह मेरे अकेले से संभव नहीं है।
कैबिनेट फेरबदल की अटकलों के बीच बंगाल सीएम ने सोमवार को बताया कि वह बुधवार को फेरबदल करने जा रही हैं। इस बार कैबिनेट में 4 से 5 नए चेहरे शामिल होंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि कई लोग बहुत कुछ लिख रहे हैं। हम पूरे मंत्रालयों को भंग नहीं करने जा रहे हैं और न ही नया कुछ करने की योजना है। हां... फेरबदल होगा। हमने अपने कई मंत्रियों को खो दिया है, जिसमें सुब्रत मुखजी और साधन पांडे शामिल हैं। वहीं पार्थ जेल में है। मेरे अकेले के ये सारा काम करना संभव नहीं है।
बीते सप्ताह ही अटकलें शुरु हो गई थी, जब ममता बनर्जी ने संकेत देते हुए कहा था कि पुनर्गठन जल्द होगा। पार्थ दा को उनकी मंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। फिलहाल, मैं तब तक इस मंत्रालय को संभालूंगी, जब तक कि कैबिनेट में फेरबदल नहीं हो जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS