WBSSC scam: ईडी के सामने अर्पिता मुखर्जी ने खोले पार्थ चटर्जी के कई राज, एक और फ्लैट से मिला मोटा कैश

बंगाल शिक्षक घोटाला मामले (Bengal teacher scam case) में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) की गिरफ्तारी के बाद अब कई खुलासे हो रहे हैं। अर्पिता ने पूछताछ के दौरान ईडी को कई अहम जानकारियां दी हैं। साथ ही एक और फ्लैट पर मोटा कैश मिला है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने बताया कि अर्पिता के घर से मिली डायरी और दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि घोटाले का पैसा छुपा के रखा। अर्पिता ने बताया कि पार्थ ने उनके फ्लैट पर कैश रखा था। ईडी अधिकारियों ने पांच बैंक अधिकारियों को बेलघरिया फ्लैट में तलब किया है। इसके साथ ही नोट गिनने के लिए 5 काउंटिंग मशीन भी मंगाई है।
बता दें कि अधिकारियों का दावा है कि बेलघरिया फ्लैट से कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं। ये फ्लैट अर्पिता का बताया जा रहा है। इससे पहले अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी फ्लैट से 21 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। साथ ही 50 मोबाइल फोन और सोना भी बरामद हुआ था। ईडी ने बुधवार को अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट और एक कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा।ईडी को मिली ब्लैक डायरी से मिली जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई है।
गौरतलब है कि बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया। इससे पहले अर्पिता मुखर्जी के एक घर से 21 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया। दावा किया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी ने ईडी के सामने कई ऐसी बातें कही हैं। जिनमें पार्थ चटर्जी पर कई आरोप लगाए गए हैं। पार्थ चटर्जी उनके घर में पैसे जमा करते थे। ये जगह मिनी बैंक के नाम से इस्तेमाल की जाती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS