WBSSC scam: ED को अर्पिता मुखर्जी के घर से मिली दो डायरी, पैसे के लेन-देन का हो सकता है बड़ा खुलासा

WBSSC scam: ED को अर्पिता मुखर्जी के घर से मिली दो डायरी, पैसे के लेन-देन का हो सकता है बड़ा खुलासा
X
पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर से एक नहीं दो डायरी बरामद की गई हैं।

बंगाल (Bengal) में टीचर भर्ती घोटाला (teacher recruitment scam) मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Former Education Minister Partha Chatterjee) की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर से एक नहीं दो डायरी बरामद की गई हैं। ईडी (ED) ने दावा किया है कि अर्पिता के घर से एक ब्लैक डायरी और दूसरी पॉकेट डायरी बरामद की है। इन दोनों डायरी में पैसे के लेन-देन के अहम सुराग मिल सकते हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशायल के सूत्रों ने बताया कि इन दोनों डायरी में कोई कोड की एंट्री है। इन डायरी में पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग में हुई अनियमितता घोटाले के हजारों करोड़ के पैसे के लेन-देन के बारे में है।

ईडी ने बताया कि टीचरों की भर्ती के लिए मोटे पैसे का लेनदेन हुआ। डायरी में लिखे कोड कहीं न कहीं इस घोटाले से जुड़े हैं। फिलहाल, सूत्रों ने कहा कि डायरी में लिखे कोड को समझने के लिए वह डिकोडिंग एक्सपर्ट की मदद लेंगे। ईडी सूत्रों ने बताया कि हमारा टारगेट 3 अगस्त से पहले इन सभी कोड एंट्री के बारे में जानना है, क्योंकि अभी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी हिरासत में रहेंगे और दोनों से ही डायरी के इन कोड के बारे में पूछताछ करेंगे।

एसएससी घोटाला क्या है?

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों और शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं। कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी और ईडी अब इस मामले में पैसों के लेन-देन की जांच कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने पार्थ चटर्जी से 26 अप्रैल और 18 मई को पूछताछ की थी। बीते दिनों पहले पार्थ चटर्जी और फिर अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। 21 करोड़ रुपये नकद, 50 लाख का सोना और 20 मोबाइल ईडी ने जब्त किए।

Tags

Next Story