World Cup 2023: टीम इंडिया की हार के बाद बोले पीएम मोदी - हम आपके साथ आज और हमेशा खड़े हैं

World Cup 2023: टीम इंडिया की हार के बाद बोले पीएम मोदी - हम आपके साथ आज और हमेशा खड़े हैं
X
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है। हालांकि, इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। फाइनल मुकाबला हारने के बाद देश की जनता भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रही है। वहीं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने टीम इंडिया के लिए ट्वीट किया है।

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है। हालांकि, इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। फाइनल मुकाबला हारने के बाद देश की जनता भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रही है। वहीं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेताओं ने टीम इंडिया के लिए ट्वीट किया है।

पीएम मोदी ने भारतीय टीम को लेकर किया ये ट्वीट

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए लिखा- ''प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प बेहतरीन रहा।आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।''



अमित शाह ने भारतीय टीम के लिए किया ये ट्वीट

वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने भी अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा - ''हमारी टीम ने पूरे वर्ल्ड में शानदार प्रदर्शन किया और यादगार प्रदर्शन किया है। सच्ची खेल भावना में जीत और असफलता दोनों से मजबूत होकर उभरना शामिल है। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम और भी मजबूत होकर उभरेगी।''



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया ट्वीट

भारतीय टीम के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ''टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।जीतें या हारें। हम आपसे किसी भी तरह से प्यार करते हैं और हम अगला भी जीतेंगे। वर्ल्ड कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई।''



दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किया भारतीय टीम को सपोर्ट

भारतीय टीम की हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है। वह भी भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक्स पर अपने ट्वीट में लिखा- ''भारत भले ही ट्रॉफी जीतने से चूक गया हो। लेकिन, वर्ल्ड कप में उनका सफर बेहतरीन रहा। भारतीय टीम ने कड़ा संघर्ष किया। टीम ने उत्कृष्ट क्रिकेट खेला और हर खेल में शानदार प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान देश को गौरवान्वित करने के लिए हमारे खिलाड़ियों को बधाई।''



ये भी पढ़ें- छठी बार विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया, भारत को छह विकेट से दी मात

Tags

Next Story