जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर बरामद किया हथियारों का जखीरा

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादी आपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी हर समय भारतीय सुरक्षाबलों (security forces) को निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले (Reasi district) में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ (busted a terrorist hideout) किया और हथियार बरामद किए।
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा रियासी जिले के महोर जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से दी है।
Army & Police have recovered weapons from Mahore forest in Reasi district of Jammu and Kashmir. The recoveries include an AK-47 rifle with one UBGL, one UBGL grenade, 45 rounds of Self-Loading Rifle (SLR), 6 rounds of .303, 47 rounds of AK-47: J&K Police pic.twitter.com/XhzEwXzTQv
— ANI (@ANI) October 15, 2021
पुलिस के मुताबिक, बरामदगी में एक यूबीजीएल के साथ एक एके-47 राइफल, एक यूबीजीएल ग्रेनेड, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) के 45 राउंड, .303 के 6 राउंड, एके-47 के 47 राउंड शामिल हैं।
2 जवान शहीद
आपको जानकारी के लिए बता दें आज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस एनकाउंटर में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और एक सेना का एक जवान शहीद हो गया। यह घटना पुंछ जिले के मेंढर इलाके की है।
फिलहाल, सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों को गुप्त जानकारी मिली थी कि मेंठर इलाके में उसी गिरोह के आतंकवादी छिपे थे, जिन्होंने सोमवार को एक मुठभेड़ में सेना के जवानों पर हमला किया था। जिनमें 5 जवान शहीद हो गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS