Weather Today Update: देश के मौसम का बदला मिजाज, अगले 48 घंटे में इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Weather Today Update: देश के मौसम का बदला मिजाज, अगले 48 घंटे में इन राज्यों में होगी भारी बारिश
X
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ ही भारी बारिश हो रही है। अब अगले 24 घंटे के भीतर इन मैदानी राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है। पढ़िये देशभर के मौसम का हाल...

उत्तर भारत के मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। पिछले करीब एक सप्ताह से जहां लोगों को दिन में शीतलहर से राहत मिली थी, वहीं धूप खिलने से रोजमर्रा के कार्य भी निपट रहे थे। अब दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग की मानें तो कई राज्यों में अगले 48 घंटे के भीतर भारी बारिश होगी। इससे पहाड़ी राज्यों की तरह मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड की वापसी होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ ही भारी बारिश हो रही है। इसके चलते इन संबंधित राज्यों में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि नदियां और झरने भी जम चुके हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी हिस्सों पर बारिश हो रही है।

हालांकि मैदानी राज्यों में लोगों को शीतलहर का सामना नहीं करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि अब मौसम में फिर से बदलाव देखा जा रहा है। इसके चलते आज 25 जनवरी और कल 26 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार बने हैं। पहाड़ी राज्यों में भी 26 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके चलते मैदानी इलाकों में भी बारिश के चलते कड़ाके की सर्दी दोबारा से लौट सकती है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा इन इलाकों के साथ ही उत्तरी हरियाणा, उत्तरी पंजाब और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है। पूर्वानुमान है कि हरियाणा, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

Tags

Next Story