Weather Updates: प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर, उत्तराखंड में भारी बारिश

Weather Updates: देश के उत्तरी हिस्सों में लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अलग-अलग क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई है। हालांकि, 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद उफनती यमुना नदी (Yamuna River) अब शांत होने लगी है और जलस्तर में काफी कमी देखने को मिली है। आज सुबह 6 बजे तक यमुना नदी का जलस्तर 206.14 मीटर रहा है, लेकिन दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है। उत्तर प्रदेश (UP) में पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है। यूपी में भारी बारिश का कहर जारी है। पंजाब और हरियाणा (Punjab-Haryana) के कई जिले भी हाल की बारिश से काफी प्रभावित हुए हैं और दोनों राज्यों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है क्योंकि पहाड़ी राज्य में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ ने सड़कों और दूसरे बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है।
Weather Updates:
बद्रीनाथ हाईवे बंद
उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे राजमार्ग पर पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिर गया है। भारी बारिश के कारण 7 से ज्यादा जगहों पर नेशनल हाईवे बंद हो गया है।
प्रयागराज में गंगा और यमुना के उफान पर अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में, गंगा और यमुना का जल स्तर बढ़ रहा है, जिससे निवासियों को पुरानी यादें सता रही हैं जब शहर कई दिनों तक बाढ़ में डूबा हुआ था। फाफामऊ और छतनाग में गंगा का जलस्तर 11 सेमी और 24 सेमी बढ़ गया है। नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 29 सेमी बढ़ गया है।
मजनू का टीला पर जलभराव की स्थिति में सुधार
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर घटने से कश्मीरी गेट से मजनू का टीला तक सड़कों पर जलभराव की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला है। हालांकि, अभी भी कई जगह लोगों को राहत कैंपों में रहकर अपना जीवन गुजारना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों की सड़को पर भारी पानी भर गया था।
#WATCH | Delhi: Waterlogging situation on roads from Kashmere Gate to Majnu Ka Tila improves as water level of Yamuna River recedes pic.twitter.com/sigu6UUzcz
— ANI (@ANI) July 16, 2023
पंजाब और हरियाणा में अब तक 55 लोगों की मौत
इस हफ्ते की शुरुआत में भारी बारिश से प्रभावित पंजाब और हरियाणा में कई जगहों से बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है, जबकि शनिवार को दोनों राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी था। पंजाब के 14 और हरियाणा के 13 जिले हाल की बारिश से प्रभावित हुए हैं, दोनों राज्यों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 55 लोगों की जान जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि हरियाणा में मरने वालों की संख्या 26 है।
हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की तबाही के साथ ही, बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है। कई शहरों में बारिश हो रही है। आईएमडी ने सात जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू में मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू और किन्नौर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। शिमला जिला चौपाल, डोडरा क्वार, किन्नौर, कांगड़ा में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार-पांच दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर में के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 16-17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौडी गढ़वाल और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है। इन चार जिलों के लिए रेड अलर्ट और बाकी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 17 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और उधमसिंहनगर में भी भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी-तूफान की भी आशंका है और 18 से बारिश कम होना शुरू हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS