Weather Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश, हरिद्वार में बाईपास रोड बंद

Weather Updates: भारत में मॉनसून की बारिश जारी है। देश भर के कई राज्यों से भारी बारिश और जलभराव देखने को मिल रहा है। दिल्ली की यमुना नदी (Yamuna River) का उफान जारी है, जो कल फिर खतरे के निशान को पार कर गई है। आज सुबह 8 बजे तक यमुना का जलस्तर 206.56 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही दिल्ली से सटे एनसीआर के आसपास के शहरों जैसे गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी कई घरों में पानी भर गया है। यहां पर भी हिंडन नदी उफान पर है। वहीं, मुंबई में पिछले 2-3 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम और सड़कों पर जलभराव भी हो गया है। साथ ही, लोकल ट्रेनों में भी काफी देरी हो रही है। रविवार को रायगढ़ के अदोशी गांव के पास भूस्खलन के कारण मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा बंद हो गया था। वहीं, पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भी बारिश की वजह से हालात खराब बने हुए हैं। साथ ही, गुजरात राज्य में भी बाढ़ ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है।
Weather Updates:
यमुनोत्री की यात्रा बाधित
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि कहा कि यमुनोत्री हाईवे पर डबरकोट क्षेत्र में काफी मुश्किलें आ रही हैं। वहां पर पिछले तीन दिनों से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया है। साथ ही, इसी के चलते यमुनोत्री की यात्रा भी रोकनी पड़ी है। इसकी वजह से यात्रियों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने यह भी बताया कि सुबह-सुबह मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर भी देखने को मिले हैं।
#WATCH | Uttarakhand | District Disaster Management officer Uttarkashi, Devendra Patwal says, "The Dabarkot zone on Yamunotri Highway has created difficulties. Due to the boulders falling continuously for the last three days, the traffic on the route has come to a complete… pic.twitter.com/GecH0i0obC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
हिंडन नदी का बढ़ा जलस्तर
हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी के किनारे के गांवों से लोगों को निकालकर राहत शिविरों में ट्रांसफर किया जा रहा है। ताकि किसी को समस्या का सामना ना करना पड़े।
अमित शाह ने गुजरात के सीएम को किया फोन
गुजरात के दक्षिणी और सौराष्ट्र क्षेत्रों के कई जिलों में बहुत बारिश हुई, जिसकी वजह से शहरी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और बांधों व नदियों में जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ के हालातों पर जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS