Mausam Ki Jankari: दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट, जानें क्या है देश के अन्य राज्यों का हाल

Mausam Ki Jankari: दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट, जानें क्या है देश के अन्य राज्यों का हाल
X
राजधानी दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट है। भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

देश के कई राज्यों में मौसम (weather) ने एक बार फिर करवट ली है। उत्तर, दक्षिण और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में मानसून के बाद की बारिश जारी है। पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और आस-पास के राज्यों में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली के भी कई हिस्सों में कल रात और आज दिन में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश का येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में दस अक्टूबर तक मीडियम से तेज वर्षा हो सकती है। वहीं, यूपी में भी बारिश का यह सिलसिला आज और कल तक जारी रह सकता है।

यूपी उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते इस तरह की मौसमी गतिविधियां बनी हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी आईएमडी ने जारी की है। कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं के पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, और पिथौरागढ़ में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, गढ़वाल के टिहरी और पौड़ी में भी आज स्कूल बंद रहेंगे। मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बहराइच, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बरेली, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, फैजाबाद समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में मीडियम से तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। पश्चिमी यूपी के जिलों में भी 9 अक्टूबर तक बारिश होगी। आईएमडी ने यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

देश के इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में येलो अलर्ट जारी है। झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार, तटीय कर्नाटक पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, कोंकण और गोवा में हल्की से मीडियम बारिश संभव है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल में भी हल्की बारिश संभव है।

Tags

Next Story