Weather Update: यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, गुरजात में भी भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: देश के अधिकतर राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते आम जन-जीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में अभी कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
दिल्ली के मौसम की जानकारी
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR के इलाकों में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल यानी आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की आशंका है। साथ ही, तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, इसके बाद 23 सितंबर से राजधानी में उमस भरी गर्मी लोगों की फिर से परेशानी में इजाफा करने वाली है।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में तेज बारिश की संभावना है। इनके अलावा वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। यूपी के गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस में भी बादल जमकर बरसेंगे।
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और बिहार में 22 सितंबर तक बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, राजस्थान के कई शहरों में पहले ही बारिश हो चुकी है। 22 सितंबर तक असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में काफी बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही, महाराष्ट्र, गुजरात समेत दक्षिण भारत के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS