Weather Update: यूपी में 40 यात्रियों से भरी बस फंसी, रेस्क्यू टीमें बचाव कार्य में जुटी

Weather Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दोबारा से पारा चढ़ गया है। वहीं, मुबंई, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों में बारिश (Rain) का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से पूरे महाराष्ट्र में सड़कें बंद हो गईं, ट्रेनें रद्द हो गईं और स्कूलों में छुट्टियां हो गईं। अगले कुछ दिनों तक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में मौसम के हालात खराब रहने की उम्मीद है।
यूपी के बिजनौर में यात्रियों से भरी बस फंसी
उत्तरकाशी और करगिल में बादल फटा है। साथ ही, यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन देखने को मिला है और कई सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं। वहीं, यूपी में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य के बिजनौर जिले के मंडावली में कोटावाली नदी इस समय उफान पर है और इसका जलस्तर बढ़ने की वजह से एक बस बहाव में फंस गई थी। इसमें तकरीबन 40 यात्री सवार थे और सभी को जेसीबी की मदद से कुशलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है।
#WATCH | UP: A Bus got stuck in Bijnor due to a heavy flow of water from the Kotwali River. A rescue operation is underway. pic.twitter.com/CkjPCQIrva
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2023
दिल्ली के मौसम की जानकारी
राजधानी दिल्ली (Delhi) में सूरज ने तेवर तल्ख कर लिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की आशंका है। वही, इस दौरान न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया है और अगले तीन दिनों तक राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। 25 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश को बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं, अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी और नैनीताल (Nainital) में अलग-अलग जगहों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे बंद हो गया है और उसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Jammu-Srinagar National Highway closed due to heavy rainfall and landslides at various places in Ramban, clearance work underway
— ANI (@ANI) July 22, 2023
(Video source - J&K Traffic Police) pic.twitter.com/yo0ZXUGtlZ
Also Read: Weather Update: मुंबई-उत्तराखंड में भारी बारिश, हिमाचल प्रदेश में भी राहत के आसार नहीं
दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में कर्नाटक (Karnataka) के तटीय और अन्य क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 25 जुलाई को आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS