Monsoon Rain: दिल्ली-यूपी में बारिश का सितम, अब तक 39 लोगों की मौत

Monsoon Rain: दिल्ली-यूपी में बारिश का सितम, अब तक 39 लोगों की मौत
X
Monsoon Rain: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते दोनों राज्यों में तकरीबन 39 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतकों के परिवार को 4 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।

Monsoon Rain: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसमें अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश (UP) के विभिन्न जिलों में बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दिल्ली (Delhi) में बारिश के चलते अलग-अलग हादसों में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बैठक भी आयोजित की थी।

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग कई जिलों में बारिश (Rain) की वजह से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर भारत के बाकी राज्यों की तरह ही, यूपी में भी ज्यादा बारिश हो रही है, जिससे नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। शहरों में यातायात की समस्या भी बनी हुई है और ग्रामीण इलाकों में खेतों में जलभराव भी हो गया है। 34 लोगों में से 17 की मौत बिजली गिरने से हुई और 12 की डूबने से, जबकि पांच की मौत ज्यादा बारिश के कारण हुई है।

रायबरेली में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि बरेली में 4 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद संतकबीरनगर और बदायूं में दो-दो लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से मैनपुरी में चार लोगों की मौत हो गई, इसके बाद गाजीपुर में 2, जालौन में भी 2, कानपुर देहात 2, कन्नौज में 2, बलिया में एक, बागपत में भी 1, इटावा 1, उन्नाव में 1 और आगरा में भी 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की और विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायल हुए लोगों को उचित इलाज का आश्वासन दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 75 जिलों में से लगभग 68 जिलों में बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में औसत वर्षा 1.3 सेमी दर्ज की गई है। यह सामान्य से 56 प्रतिशत ज्यादा है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड (Uttarakhand) से सटे जिले खासकर मेरठ क्षेत्र में राज्य के मध्य और पूर्वी हिस्सों की तुलना में अधिक वर्षा हुई है। आईएमडी (IMD) की तरफ से बताया गया है कि राज्य में भारी बारिश के कारण गंगा, रामगंगा, यमुना और राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। दोपहर के दौरान भारी बारिश के कारण राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिससे यात्रियों को यातायात में दिक्कत हुई।

Also Read: दिल्ली में बारिश से बिगड़े हालात, सड़कें बनी दरिया...कई जगहों दीवार और पेड़ गिरे, एक महिला की भी मौत

राजधानी दिल्ली में भी बारिश का प्रकोप

दिल्ली में बारिश (Rain) के चलते अलग-अलग हादसों में अब तक 5 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। करोलबाग (Karol Bagh) में दीवार के गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, प्रशांत विहार में पेड़ गिरने की वजह से ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। सुंदर नगर में भी दीवार गिरने की घटना सामने आई, इसमें एक 50 वर्षीय बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई। साथ ही, मुकुंदपुर में एक घर की बालकनी गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।

Tags

Next Story