Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में आज बारिश, IMD का कई राज्यों में येलो अलर्ट

Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में आज बारिश, IMD का कई राज्यों में येलो अलर्ट
X
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश (Rain) की चेतावनी दी है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई।

भारत (India) में दक्षिण से उत्तर (South to North India) तक मानसून (Monsoon) का सिलसिला जारी हो चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश (Rain) की चेतावनी दी है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। जिसके चलते दिल्लीवालों को राहत मिली है। उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा और छत्तीसगढ़ समेत दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबित, दिल्ली के तिलक नगर, पंजाबी बाग, मंडी हाउस जैसे इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहाना होग गया है। दिल्ली से सटे हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के साथ ही छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बहुत तेज बारिश की संभावना है।

अन्य राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं गाजियाबाद में भी बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है, जबकि 8 जुलाई तक मानसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई थी। मौसम विभाग ने बताया कि 6 जुलाई से 8 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होगी। वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 26.2 डिग्री कम रहा। बावजूद इसके लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के जिन हिस्सों में मानसून नहीं पहुंचा था। इसके साथ ही पूरे देश में बारिश का मौसम शुरू हो गया है। हालांकि, कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं, मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, बंगाल, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।

Tags

Next Story