Weather Update: उत्तर भारत में बारिश से आफत, इन राज्यों में येलो अलर्ट के साथ हुई भविष्यवाणी, जानें आज दिल्ली-हरियाणा का कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: उत्तर भारत में बारिश से आफत, इन राज्यों में येलो अलर्ट के साथ हुई भविष्यवाणी, जानें आज दिल्ली-हरियाणा का कैसा रहेगा मौसम
X
मौसम विभाग की ओर से रविवार को कई राज्यों के लिए बारिश की भविष्यवाणी कर दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) में येलो अलर्ट (Yello Alert) जारी कर दिया है।

देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश (Rain) से हाहाकार मची हुई है। क्या साउथ इंडिया और क्या नॉर्थ इंडिया (South and North India Weather), सभी जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से रविवार को कई राज्यों के लिए बारिश की भविष्यवाणी कर दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) में येलो अलर्ट (Yello Alert) जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 सितंबर से लेकर अगले 48 घंटों तक देश के कई राज्यों में गरज के साथ रिमझिम-रिमझिम होती रहेगी। यूपी, एमपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी बादल छाए रह सकते हैं और बारिश की भी आशंका जताई गई है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर तक बारिश हो सकती है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के चलते मौसम विभाग ने शनिवार को अगले चार दिनों में ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में 17 और 18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है साथ ही इसके बाद 19 और 20 सितंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

Tags

Next Story