Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत! उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार

IMD Weather Update: नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है। देशभर में लोग अभी भी एसी-कूलर चला रहे हैं। हालांकि, कुछ राज्यों में ऐसा नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है। वहीं, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि सीजन का पहला तेज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है और 17 अक्टूबर तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत पर असर डालेगा। पश्चिमी विक्षोभ मौसम प्रणालियां हैं, जो भूमध्यसागरीय क्षेत्र में पैदा होती और उत्तर पश्चिम भारत में बिना मौसम के बारिश करवाती है।
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम करवट लेने वाला है। आज यानी रविवार रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, इसके बाद 16-17 अक्टूबर को सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास हो सकता है। पिछले दिन की बात करें तो शनिवार को देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा था।
यूपी के मौसम का हाल
दिल्ली से सटे यूपी की बात करें तो यहां पर भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है। पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पंजाब में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी पड़ने के आसार हैं। इतना ही नहीं, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS