पश्चिम बंगाल: भाजपा की प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस एक्शन में आई, 5 लोगों को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: भाजपा की प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस एक्शन में आई, 5 लोगों को किया गिरफ्तार
X
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने कडापारा में भाजपा के गोदाम में खड़े प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने तोड़फोड़ का आरोप टीएमसी पर लगाया था। बीजेपी की तरफ से कहा गया टीएमसी के गुंडों ने गोदाम में घुसकर प्रचार वैन को तोड़ दिया और कीमती सामान चुरा लिया।

बीजेपी नेता सामिक भट्टाचार्य जायजा लेने पहुंचे थे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजाप) नेता सामिक भट्टाचार्य ने तोड़फोड़ की घटना के बाद घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया था। वहीं आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।

यहां सीएम शिवराज सिंह चौहन ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की आंधी से ममता बनर्जी डर गई हैं। यही कारण है कि टीएमसी के समर्थक बीजेपी की परिवर्तन रैली पर हमले कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगा चुनाव

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया है।

राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवा 17 अप्रैल, छठा 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा।

Tags

Next Story