जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 7 की मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला Video

जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 7 की मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला Video
X
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान अचानक नदी में जलस्तर बढ़ने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि अभी तक 30-40 लोग लापता होने की खबर हैं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान अचानक नदी में जलस्तर बढ़ने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार रात जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार इलाके में माल नदी की है। जहां नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि अभी तक 30-40 लोग लापता होने की खबर हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को बड़ी संख्या में लोग दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन (Durga idol immersion) के लिए मल नदी पहुंचे थे।

अचानक देखते ही देखते जलस्तर बढ़ने लगा। और कई लोग वहीं फंस गए और सात लोगों की डूब गए, जबकि 40 लोग नदी के तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलने पर मौके पर प्रसाशन के तमाम आला अधिकारी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य में जुटे हुए है। जलपाईगुड़ी के एसपी देवर्षि दत्ता ने घटना की पुष्टि की।

उन्होंने बताया, 'दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक 7 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 10 घायलों को भी निकाला जा चुका है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य (Rescue Operation) जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। वही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कई लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक नदी का जलस्तर बढ गया, लहरें इतनी तेज उठीं कि कई लोग उनमें फंस गए और बहने लगे।

मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएमओ (PMO) की ओर से नरेंद्र मोदी के नाम पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा गया, 'पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना।

Tags

Next Story