WB: उत्तर 24 परगना में एक हिंदू परिवार 50 साल से मस्जिद की देखभाल कर रहा, कार्यवाहक ने दिया ये बायन

West Bengal: भारत में हिंदू-मुस्लिम और मस्जिद-मंदिर पर राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा खूब बयानबाजी की जा रही है। यहां तक की सोशल मीडिया पर भी लोग हिंदू-मुस्लिम और मस्जिद-मंदिर को लेकर भड़काऊ बयान देते हैं, एक दूसरे से दूर करने की बात करते हैं। लेकिन इस देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जोकि एक दुसरे के धर्म की परवाह करते हैं और भाई चारे के साथ रहना पसंद करते हैं। उनके अंदर हिंदू मुस्लिम को लेकर कोई मतभेद नहीं होता। इसी तरह का मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है। यहां पर एक हिंदू परिवार 50 साल से अधिक समय से एक मस्जिद की देखभाल करता आ रहा है।
A Hindu family in West Bengal's North 24 Parganas has been taking care of a mosque for over 50 years"In 1964,we came here from Bangladesh. We got this property in exchange for our land in Bangladesh.Our family decided not to remove the mosque," said the caretaker of the mosque pic.twitter.com/iCrUjUZzul— ANI (@ANI) February 19, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक हिंदू परिवार 50 साल से अधिक समय से एक मस्जिद की देखभाल कर रहा है। मस्जिद के कार्यवाहक पार्थ सारथी बोस का कहना है कि 1964 में हम बांग्लादेश से यहां आए थे। हमें बांग्लादेश में अपनी जमीन के बदले में यह संपत्ति मिली थी।
जहां पर मस्जिद थी, हमारे परिवार ने मस्जिद को नहीं हटाने का फैसला किया। तो उस समय से ही हम इसका ख्याल रख रहे हैं और भविष्य में भी ध्यान रखेंगे। हिन्दू-मुसलमानों के बीच कोई दरार नहीं है। यह कुछ राजनेता हैं जो दरार बनाना चाहते हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS