West Bengal पंचायत चुनाव का ऐलान, 8 जुलाई को मतदान, लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से अहम

West Bengal पंचायत चुनाव का ऐलान, 8 जुलाई को मतदान, लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से अहम
X
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। इसके लिए 9 जून से 15 जून तक नामांकन किया जाएगा। बता दें कि बंगाल में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होने वाला है। जानें कब आएंगे चुनाव के नतीजे...

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) का ऐलान हो गया है। इसके लिए 9 जून से 15 जून तक नामांकन किया जाएगा। बता दें कि बंगाल में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होने वाला है, जबकि इसके नतीजे 11 जुलाई को आएंगे। वहीं, प्रत्याशी 20 जून तक नामांकन वापस ले सकेंगे। बता दें कि पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा (Rajeev Sinha) को राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में मंजूरी दे दी है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) द्वारा राजीव सिन्हा को राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में मंजूरी मिली है। बता दें कि राज्य में शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत निकायों के चुनाव आयोजित कराने का काम बंगाल चुनाव आयोग करता है। त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली में, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत और जिला परिषद शामिल हैं।

जानें पंचायत की कितनी है सीटें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल ग्राम पंचायतों की कुल 62 हजार 404 सीटें हैं। वहीं, पंचायत समिति की कुल 9 हजार 498 सीटें हैं। इसके अलावा जिला परिषदों की बात करें तो इसमें कुल 928 सीटें हैं। कुल मिलाकर पंचायत चुनाव में 72 हजार 830 सीटें हैं। बताते चलें कि 2018 के पंचायत चुनाव के दौरान बंगाल में बहुत बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाएं देखने को मिली थी। इसके कारण से इस बार के चुनाव में केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की जा रही है।

क्यों अहम है ये चुनाव

यह चुनाव इतना अहम इसलिए भी हो जाता है, क्यों कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है। यह चुनाव ममता बनर्जी सरकार (Mamta Banerjee government) के लिए टेस्ट की तरह होगी, लेकिन बीजेपी के लिए यह 2024 के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल से 42 में से 18 सीटें जीती थीं। हालांकि इसके बाद 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी थी। इस चुनाव में टीएमसी ने 294 में से 213 सीटें अपने नाम की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 77 सीटें हाथ आई थी।

ये भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने के लिए सहमति जताई है

Tags

Next Story