Assembly Election 2021: बंगाल और असम सीट पर भाजपा ने उतारे दो उम्मीदवार, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Assembly Election 2021: बंगाल और असम सीट पर भाजपा ने उतारे दो उम्मीदवार, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
X
पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। अभी भाजपा ने सिर्फ दो नामों का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा ने आगामी असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए रूपेश गौवाला और कमलाकांत हांसदा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है।

असम की डूम डूमा सीट से रूपेश गौवाला और पश्चिम बंगाल की काशीपुर सीट से कमलाकांता हंसदा को उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इन नामों का ऐलान किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होगा। पिछली बार सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। कुल 68 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 16 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को खत्म हो रहा है। पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 27 मार्च को शुरू होगा और 2 मई को परिणाम आएंगे।

वहीं दूसरी तरफ असम में 126 सदस्यीय वाली विधानसभा का चुनाव इस बार तीन चरणों में होगा। चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को और अंतिम चरण 6 अप्रैल में होगा। सभी चरणों के वोटों की गिनती 2 मई को होगी। असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को खत्म होगा।

Tags

Next Story