West Bengal Assembly Election 2021: चुनाव के बीच ममता बनर्जी का बड़ा दावा, मैं ही नहीं मेरे साथ 200 उम्मीदवार भी जीतेंगे

West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार हो रहा है। इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बड़ा दावा किया है। जिसमें ममता ने कहा कि मैं ही नहीं मेरे साथ 200 उम्मीवार भी जीतेंगे।
कूच बिहार में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक व्यक्ति हैदराबाद से बंगाल आया, उसने भाजपा से पैसे लिए और उसे यहां आने की इजाजत नहीं दी।
A person came to Bengal from Hyderabad, he took money from BJP. Don't allow him here: West Bengal CM and TMC leader Mamata Banerjee, in Cooch Behar #WestBengalPolls pic.twitter.com/JcZNhTpkkh
— ANI (@ANI) April 2, 2021
आगे कहा कि मुझे पता है कि मैं जीतूंगी, लेकिन मेरे साथ कम से कम 200 उम्मीदवार भी जीतेंगे। हम मिलकर अपनी सरकार बनाएंगे। यही कारण है कि टीएमसी उम्मीदवारों के लिए अपना वोट दें।
जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीते दिन विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान यूपी-बिहार के लोगों पर टिप्पणी करना भारी पड़ा गया। यूपी बिहार के लोगों को गुंडा कहने पर बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कोर्ट में परिवाद दर्ज की है। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बिहार और उत्तर प्रदेश से गुंडे लाने का आरोप लगाया था।
कोर्ट से शिकायतकर्ता ने धारा 147 और 148 (दंगा), 295 और 295 (ए) (जानबूझकर अपमान), और 511 (अपराध करने का प्रयास) के तहत पश्चिम बंगाल की सीएण के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। जिसमें से दो चरणों में मतदान हो चुका है और 6 पर मतदान होना शेष रह गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS