ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा बाहर के लोग बंगाल को नहीं चलाएंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनाव से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की बात की है। उन्होंने कहा है कि बंगाल को कोई बाहरी नहीं चलाएगा, बल्कि राज्य के लोग ही बंगाल को चलाएंगे।
तृणमूल कांग्रेस बनाएगी सरकार
ममता बनर्जी ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव से बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ही फिर से सरकार बनाएगी। बता दें कि ये बातें उन्होंने अपनी पहली डिजीटल रैली के दौरान कही। जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस शहीद दिवस के रूप में मनाती है। क्योंकि इसी दिन 1993 में पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की जान चली गई थी।
बाहरी लोग नहीं चलाएंगे सरकार
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार उनके खिलाफ साजिश रच रही है। केंद्र सरकार कहती है कि बंगाल में हर रोज हिंसा का माहौल रहता है। लेकिन फिर उत्तरप्रदेश के जंगल राज के बारे में वो बात क्यों नहीं करते?
उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार हमारे खिलाफ ऐसी अफवाहें फैलाती है, उसी तरह बंगाल के लोग भी उन्हें करार जवाब देंगे। 2021 के विधानसभा चुनाव में किसी बाहरी को हम राज्य चलाने नहीं देंगे। राज्य के लोग ही बंगाल को चलाएंगे।
We will throw the BJP out of West Bengal in the 2021 Assembly elections. Trinamool Congress will form the government again. The next elections will show a new direction to the state as well as to the country: Chief Minister Mamata Banerjee pic.twitter.com/ir4obRHpJu
— ANI (@ANI) July 21, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS