West Bengal Assembly Election 2021: मिथुन चक्रवर्ती को मिली Y+ सिक्योरिटी, जानें वजह

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को Y+ सिक्योरिटी मिल गई है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने मिथुन चक्रवर्ती को सुरक्षा दी है। मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने मिथुन चक्रवर्ती को बंगाल चुनाव में प्रचार के दौरान सुरक्षा दी है। दो दिन पहले ही रविवार को मिथुन भारतीय जनता पार्टी में शमिल हुए थे और आज बुधवार को बीजेपी ने बंगाल चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों राज्यों में प्रचार करेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री की रैली में भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल में पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी है, जो बंगाल में प्रचार करेंगे।
इस लिस्ट में पीएम से लेकर केंद्रीय मंत्रियों को भी बंगाल और असम में चुनाव के लिए भेजा जाएगा। पीएम मोदी और मिथुन चक्रवर्ती के अलावा, पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रियो जैसे मंत्री भी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS