West Bengal Assembly Election 2021: ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमला, टीएमसी ने बताई बीजेपी की साजिश

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गई हैं। ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी है। इस घटना के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा हैं कि नंदीग्राम में जब वह अपनी गाड़ी के नजदीक थी। तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया। जिसकी वजह से उनके पैर में चोट लग गई।
ममता बनर्जी ने इस हमले के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि चार से पांच लोग कार के सामने आए और दरवाजे को धक्का दिया। ये सब जानबूझकर किया गया। ये घटना तब हुई जब कोई स्थानीय पुलिस मौजूद नहीं थी। आज ही ममता ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया और अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक और दिन रुकने की योजना बना रहे थे।
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee in Nandigram says she has suffered an injury in her leg after few people pushed her when she was near her car pic.twitter.com/D1l00MU7xw
— ANI (@ANI) March 10, 2021
हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन है। टीएमसी ने कहा कि वह चुनाव आयोग के साथ शिकायत दर्ज करेगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस सुरक्षा दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS