स्मृति ईरानी बोलीं- मैं हैरान हूं, सीएम ममता महामारी के लिए पीएम मोदी-शाह को गाली दे रही हैं

West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और टीएम में कड़ी टक्कर है। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों दल एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एस समाचार चैनल के पत्रकार से बातचीत के दौरान ममता सरकार पर निशाना साधा है।
स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की धर्मनिरपेक्षता बरकरार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान ईरानी ने यहा भी कहा कि महिलाओं को एक सीएम से सहानुभूति होगी, जिन्होंने बलात्कार का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को चुप कराने के लिए किया? भारतीय जनता पार्टी को बंगाल के लिए बाहरी पार्टी कहना। यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बचकानी हरकत है।
इसके अलावा ईरानी ने कहा कि मैं यह सुनकर हैरान हूं कि वह कोरोना वारयस महामारी के लिए मोदी जी और अमित शाह जी को गाली दे रही हैं। लेकिन यह ममता बनर्जी का 'संस्कार' है। मोदी जी उन्हें 'दीदी' कहकर संबोधित करते हैं, लेकिन वह सार्वजनिक मंच से हमारे नेतृत्व का दुरुपयोग करती हैं।
जलपाईगुड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कोविड-19 के रिकॉर्ड टूटने के बाद नरेंद्र मोदी और अमित शाह यहां नहीं आए। वे बाहर से लोगों को यहां कोविड-19 फैला रहे हैं।
बीजेपी चुनाव के दौरान बाहर से लोगों को प्रदेश में ला रही है। कोरोना फैलाने में इनका ही हाथ है। ममता ने आरोप लगाया कि कोरोना के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार फेल हो गई है। इसके अलावा सीएम ममता ने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री चाहे कितना भी झूठ बोले, लेकिन बंगाल में भाजपा 70 से ज्यादा सीट जीतने वाली नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में कोरोना फैलाने के लिए बाहरी लोग जिम्मेदार हैं, जिन्हें कि भाजपा ला रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS