पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के बीच साउथ 24 परगना से 200 क्रूड बम बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के बीच साउथ 24 परगना से 200 क्रूड बम बरामद, जांच में जुटी पुलिस
X
बीते हफ्ते साउथ 24 परगना में क्रूड बम विस्फोट हुआ था। इस बम की चपेट में आने से एक भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। जबकि इस हादसे में 5 कार्यकर्ता घायल हो गए थे।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके से पुलिस ने 200 क्रूड बम बरामद किये हैं। काशीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि इन बम का इस्तेमाल कहां होना था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते हफ्ते साउथ 24 परगना में क्रूड बम विस्फोट हुआ था। इस बम की चपेट में आने से एक भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। जबकि इस हादसे में 5 कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इन पांच में से दो कार्यकर्ताओं की हालत बेहद नाजुक थी, जिन्हें इलाज के लिए कोलकाता के राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया था।

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगा मतदान

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे का 1 अप्रैल, तीसरे का 6 अप्रैल, चौथे का 10 अप्रैल, पांचवें का 17 अप्रैल, छठा का 22 अप्रैल, सातवें का 26 अप्रैल और आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 2 मई 2021 को घोषित होंगे।

जाकिर हुसैन पर भी हुआ था हमला

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, फरवरी के महीने में मुर्शिदाबाद जिले के निमिता रेलवे स्टेशन पर पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन पर क्रूड बम से हमला किया गया था। मंत्री जाकिर हुसैन इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है।

Tags

Next Story