West Bengal Assembly Elections: बंगाल के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये नेता करेंगे प्रचार

West Bengal Assembly Elections 2021: देश के पांच राज्यों तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुड्डुचेरी में चुनावी रण जारी है। राजानीतिक दलों ने नेता चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा ने जो पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है उसमें टीएमसी के किसी बागी को जगह नहीं दी गई। पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम भी शामिल है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को सूची में शामिल किया गया है।
भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
* जेपी नड्डा
* गृह मंत्री अमित शाह
* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
* अर्जुन मुंडे
* केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
* केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
* कैलाश विजय वर्गीय
* शिव प्रकाश
* मुकुल रॉय
* दिलीप घोष
* सीएम योगी आदित्यनाथ
* सीएम शिवराज सिंह चौहान
* पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती
* भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा
* पायल सरकार
* अरविंद मेनन
* बाबुल सुप्रियो
* रघुवर दास
पश्चिम बंगाल में 8 चराणों में होगा मतदान
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवा 17 अप्रैल, छठा 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS