WB: भाजपा की 'रथ यात्रा' रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, विजयवर्गीय बोले- नहीं रोक सकता जिला प्रशासन

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं वैसे-वैसे राज्य में सियासी हलचल तेज होती जा रही है। पश्चिम बंगाल में विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है।
भातरीय जनता पार्टी राज्य में 6 फरवरी से रथ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही भाजपा की रथ यात्रा को रोकने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है।
रथ यात्रा रोकने के लिए दाखिल की गई याचिका
कोरोना वायरस (कोविड-19) और कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भाजपा की रथ यात्रा को रोकने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 9 फरवरी को होनी है।
A PIL has been filed at Calcutta High Court to stop BJP's Rath Yatra ahead of West Bengal polls due to COVID-19 and law & order situation. Next hearing is on 9th February.
— ANI (@ANI) February 4, 2021
रथ यात्रा को जिला प्रशासन नहीं रोक सकता
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कोर्ट ने 'रथ यात्रा' पर स्थगन आदेश नहीं दिया है, इसलिए जिला प्रशासन इसे रोक नहीं सकता है।
विपक्ष के रूप में, लोगों के बीच होना हमारा मौलिक अधिकार है। 6 फरवरी को जेपी नड्डा यात्रा का उद्घाटन करेंगे और 11 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कूचबिहार से एक और यात्रा में शामिल होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS