'PM मोदी नहीं भाजपा के दूसरे नेता कर रहे ED-CBI का दुरुपयोग', विधानसभा में बोलीं ममता बनर्जी...

PM मोदी नहीं भाजपा के दूसरे नेता कर रहे ED-CBI का दुरुपयोग, विधानसभा में बोलीं ममता बनर्जी...
X
पश्चिम बंगाल की विधानसभा में आज केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा पर खूब हमला बोला, लेकिन PM मोदी के प्रति उनके तेवर थोड़े नरम दिखाई दिए।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की विधानसभा (Assembly) में आज राज्य में केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) की ज्यादतियों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भाजपा (BJP) पर खूब हमला बोला, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के खिलाफ उनेक तेवर थोड़े नरम दिखाई दिए। ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि PM मोदी CBI-ED का दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी के दूसरे नेता ऐसा जरूर कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से सरकार और पार्टी के कामकाज को अलग रखने को भी कहा।

दीदी ने बोला भाजपा पर हमला, मोदी के प्रति रहीं नरम

ममता दीदी ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के दूसरे नेता जरुर अपने फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन करती हूं कि सरकार और पार्टी के काम को मिलाया ना जाए। यह देश के लिए अच्छा नहीं है। दीदी ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा इस समय वाशिंग मशीन बन गई है, जो भी उसमें शामिल हो जाता है, वो ईमानदार हो जाता है। उस पर चाहें कितने भी आरोप हों, जांच नहीं होती। चिट एंड फण्ड केस में हमारे कई नेताओं पर रेड पड़ी, लेकिन उसी मामले में शुभेन्द्रू अधिकारी को समन तक जारी नहीं हुआ। जिन लोगों ने आज भगवा पहना हुआ है, उनके घर जांच की जाए तो पैसों का पहाड़ मिलेगा।

इसके बाद ममता दीदी ने कहा कि हमारी सरकार किसी की बंधुआ मजदूर नहीं है। यह जनता की चुनी हुई सरकार है और हम इस प्रस्ताव को ला सकते हैं। इसके बाद प्रस्ताव विधानसभा के पटल पर रखा गया। जिसके पक्ष में 189 वोट और विरोध 64 में पड़े। प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित हो गया।

TMC के कई नेता हैं CBI-ED के शिकंजे में

बंगाल की विधानसभा में ये प्रस्ताव ऐसे समय में पारित किया गया है, जब TMC के कई बड़े-बड़े नेताओं के खिलाफ ED-CBI की जांच चल रही है। TMC के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल को बीते महीनों में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल TMC के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी को भी CBI ने गिरफ्तार किया था। कथित कोयला तस्करी घोटाले में ED कई बार ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (abhishek banerjee) और उनकी पत्नी से भी पूछताछ कर चुकी है।

Tags

Next Story