पश्चिम बंगाल: विधानसभा स्पीकर ने शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा किया नामंजूर, बताई ये वजह

पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर ने तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर ने उनके इस्तीफे को नामंजूर करने का कारण भी बताया है। विधानसभा स्पीकर का कहना है कि इस्तीफा सही फॉर्मेट में नहीं है। इसलिए अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीकर ने 21 दिसंबर दिन सोमवार को शुभेंदु अधिकारी को बुलाया है और कहा कि उन्हें खुद आकर इस्तीफा देना होगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने बीते गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वहीं शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। सियासी गलियारे में ऐसी चर्चा है कि शुभेंदु अधिकारी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों से शुभेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पार्टी से नाराज चल रहे थे। अधिकारी को कई बार मनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने टीएमसी पार्टी को छोड़ने का मन बना लिया था। पार्टी में अधिकारी का कद काफी बड़ा था। बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी के परिवार की राज्य की 65 विधानसभा सीटों पर मजबूत पकड़ है। ये सीटें राज्य के 6 जिलों में फैली हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS