WB: भाजपा चीफ दिलीप घोष ने दी TMC को धमकी, कहा- उकसाया तो इतने जख्म देंगे कि बैंडेज कम पड़ जाएंगे

पश्चिम बंगाल में आगले साल यानी 2021 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में अभी से ही राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को कोविड-19 से भी खतरनाक वायरस करार देने के बाद अब सीधे शब्दों में धमकी दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना जिले में आयोजित एक जनसभा के दौरान दिलीप घोष ने कहा कि अगले 4-5 महीनों में, भाजपा का एक मुख्यमंत्री नबना भवन में बैठेगा। यदि वे इसे पचा नहीं पाते हैं, तो मैं उन्हें कुछ होम्योपैथिक दवा देने का सुझाव देता हूं।
हम सभ्य लोग हैं जो राजनैतिक मामलों का नागरिक तरीके से संचालन करने में विश्वास करते हैं। लेकिन हमारे हाथ और पैर कार्यात्मक हैं और अगर हमारे हाथ-पैर काम करते रहे और हमें उन्हें इस्तेमाल करने के लिए उकसाया गया तो हम ऐसा जवाब देंगे कि उन लोगों के पास अपने घाव भरने के लिए बैंडेज कम पड़ जाएगा। अस्पताल का बिस्तर भी नहीं मिलेगा। आपको बाहर बिस्तर लगाना होगा।
We're civilised people who believe in conducting political affairs in a civil manner. But our hands & feet are functional & if we're forced to use them, we'll retaliate in such a manner that they won't have enough bandages to tend to their wounds: BJP State President Dilip Ghosh https://t.co/e1JnwXSyYs
— ANI (@ANI) December 26, 2020
दिलीप घोष के बायन पर टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई
दिलीप घोष के बायन टीएमसी ने कड़ी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। टीएमसी सांसद डॉ काकोली घोष ने कहा, भाजपा नेता भड़काऊ बयान देकर बंगाल का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने घोष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS